डीडीयू अस्पताल शिमला में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मामले आए हैं। इसमें एक महिला है और एक पुरुष है।
दोनों नेपाल के रहने वाले हैं। संदिग्ध मामले आने की पुष्टि डीडीयू अस्पताल के एमएस लोकेंद्र शर्मा ने की है।
उन्होंने बताया कि दोनों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। दोनों कोरोना संदिग्धों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
बता दें कि अभी तक हिमाचल में कोरोना वायरस का कोई भी पॉजिटिव मामला नहीं आया है।
फिर भी प्रदेश सरकार पूरी सावधानी बरत रही है। बाहरी राज्यों से लौटे लोगों पर निगरानी रखी जा रही है।
साथ ही हिमाचल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए हिमाचल में देश व विदेश पर्यटकों को आने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
हिमाचल बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। इसके अलावा कांगड़ा जिला में चलने वाली सभी ट्रेनों को बंद कर दिया है।
वहीं, सभी शिक्षण संस्थान भी 31 मार्च तक बंद कर दिए हैं। आज सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट और कर्मचारियों को लेकर भी फैसला ले सकती है।