पशुशाला में लगी एक मवेशी की झुलसने से मौत, लाखों का नुकसान 

पशुशाला में लगी एक मवेशी की झुलसने से मौत, लाखों का नुकसान 

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 02-12-2020

खड्ड गांव में आज सुबह साढे़ तीन बजे के करीब एक पशुशाला में आगजनी की घटना सामने आई है। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना में झुलसे दो मवेशियों में से एक की मौत हो गई। जबकि पशुशाला मालिक भी आग की लपटों के चपेट में आया है। जिसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती कराया गया है। 

आगजनी की घटना की सूचना के बाद अग्निशमन केंद्र ऊना की टीम ने आग की लपटों पर काबू पाया है। पीड़ित परिवार को लगभग दो लाख रुपये के करीब नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के खड्ड निवासी नरिंद्र की पशुशाला में एकाएक आग भड़क गई। जिसकी भनक लगने के बाद परिवार सदस्यों ने आग की लपटों पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। इससे पहले की परिवार सदस्य एवं स्थानीय लोग आग की लपटों को शांत कर पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे पशुशाला में बंधी दो भैंसे भी बुरी तरह से झुलस गई ओर आग पर काबू पाने के प्रयास में स्वयं नरिंद्र भी आग की लपटों से झुलसा गया।

घटना की सूचना के बाद अग्निशमन केंद्र ऊना की टीम जिला अग्निशमन अधिकारी नितिन धीमान के नेतृत्व में अग्रणी प्रशामक सुरेश कुमार, प्रशामक करतार चंद तथा चालक राजीव कुमार मौके पर पहुंचे। टीम ने मोर्चा संभाल आग की लपटों पर काबू पाया। टीम ने लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति को आग की भेंट चढ़ने से बचाया। जबकि घटना में लगभग दो लाख रुपये के करीब नुकसान का आकलन किया जा रहा है। उधर पुलिस ने भी मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।