आरबीआई द्वारा जागरूकता सप्ताहिक शिवर में लोगों ने बड़ी संख्या में लिया भाग 

आरबीआई द्वारा जागरूकता सप्ताहिक शिवर में लोगों ने बड़ी संख्या में लिया भाग 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  12-02-2021

आरबीआई द्वारा जागरूकता सप्ताहिक शिवर के अंतर्गत 8 फरवरी से 12 फरवरी तक हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा कफोटा द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से  प्रायोजित वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन पंचायत बोकाला पाब में किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के प्रबंधक रविदत्त कौशल ने की। कार्यक्रम में बोकाला पाब के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। जिसमें गांव में गठित स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं भी मौजूद थीं।

कफोटा शाखा प्रबंधक रविदत्त ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए सबसे पहले क्रेडिट डिसिप्लिन ओर औपचारिक संस्थानों से उधार लेना की जानकारी दी । उसके बाद  लोगों से कहा कि जब भी बैंक से लोन(ऋण )ले तो आप  उसी कार्य मे ऋण का इस्तेमाल करें ताकि समय अनुसार आप लिए गए ऋण को वापस भी कर सके। ऋण हमेशा बैंक और अधिकृत संख्याओं से ही लें। 

सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, एपीवाई, केसीसी, पीकेसीसी, शिक्षा ऋण, स्व निधि तथा बैंक की ऋण निपटान ओटीएस आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

ऋण की समय पर अदायगी के फायदे औऱ ओटीएस मे एनपीए खातों के निपटारे तथा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीकेसीसी के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने उपस्थित जनों को प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बचत खाते, के बारे में बताया।

उन्होंने ग्रामीणों के बताया कि अब समय आ गया है कि अब कैशलेस लेनदेन करें। इसके लिए ऑनलाइन बैंकिग के साथ सरकार ने भीम फोन पे एप बनाया हुआ है। 

वहीं अनेक बैंकों ने भी अपने एप बनाए हुए हैं। जिससे आसानी से मोबाइल बैंकिग का उपयोग करते हुए रुपयों का लेनदेन किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करके बताया।

इस अवसर पर गैर कृषि सहकारी सभा के सचिव सुरेश पुंडीर, शिव शक्ति की अध्यक्ष गीता देवी ,सचिव सुनीता देवी, स्थानीय लोग चतर शर्मा ,बलबीर शर्मा उपस्थित रहे।