डिजिटल बैंकिंग व नकदी रहित लेन देन के बारे में नाया गांव के लोगों को किया जागरूक

डिजिटल बैंकिंग व नकदी रहित लेन देन के बारे में नाया गांव के लोगों को किया जागरूक

यंगवार्ता न्यूज़ - नाया   12-02-2021

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सीमित शाखा गत्ताधार द्वारा एक दिवसीय डिजिटल वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम डिजिटल बैंकिंग व नकदी रहित लेन देन के बारे मे गांव नाया में आयोजित किया गया। 

इसमें बैंक प्रबन्धक रोशन लाल शर्मा ने ग्रामीणों को नेफ्ट ,आरटीजीएस,आईएमपीएस आदि सुविधाओं भीम व हिमपैसा एप्प के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस कार्यक्रम में राज्य सहकारी बैंक, केंद्र सरकार, राज्य सरकार और नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे लघु बचत योजना, बेसिक सेविंग डिपाजिट अकॉउंट स्कीम, आवर्ती जमा, मियादी जमा, PMJDY आदि जमा योजनाओ, किसान क्रेडिट कार्ड, PMEGP, MMSY, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, व हिम स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना आदि ऋण योजनाओ व PMJJY, PMSBY, अटल पेंशन योजना आदि सामाजिक सुरक्षा योजनाओ की जानकारी दी। 

उन्होंने ग्रामीणों को स्वयं सहायता समूह के निर्माण, प्रबंधन तथा उनके ऋण के बारे में विस्तारपूर्वक बताया इसके अलावा उन्होंने EMV डेबिट कार्ड के बारे में भी जानकारी दी और बैंक अकॉउंट के किसी भी प्रकार के पिन व् OTP को किसी वयक्ति से साँझा न करने की सलाह दी। 

इस कार्यक्रम में प्रधान  लायक राम, चन्दन सिंह (पंचायत सचिव ), बारू राम उप प्रधान, राकेश शर्मा, कुलदीप शर्मा, ज्ञान सिंह, बाबू राम, महेन्दर सिंह, धर्म सिंह, राजेश शर्मा, अरविन्द कन्याल, चेत राम, बलबीर सिंह, रमेश कुमार, शीला देवी, निशा देवी, गंगी देवी व ज्यानो देवी आदि  व्यक्ति शामिल रहे तथा बैंक की और से प्रेम पाल वर्मा, लायक राम  व कुलदीप शर्मा उपस्थित रहे।