चीन ने किन्नौर बार्डर के नजदीक तक बना दी है सड़क : डा. रामलाल मार्कण्डेय

चीन ने किन्नौर बार्डर के नजदीक तक बना दी है सड़क : डा. रामलाल मार्कण्डेय

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-08-2020

लाहौल स्पीति से विधायक और हिमाचल प्रदेश के नए तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने बताया कि किन्नौर बॉर्डर पर चीन ने काफी अंदर तक सड़क बना ली है। ये सड़क वहां के भेड़ पालकों ने देखी है। इस बारे में केंद्र सरकार को अवगत करवा दिया गया है।

भारत की सेनाएं चीन से निपटने के लिए सक्षम हैं इसलिए घबराने को जरूरत नही है। सोमवार को राज्य सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में बताया कि पंद्रह-बीस दिन पहले किन्नौर के कुन्नू चरण इलाके में कुछ भेड़ पालक गए थे। उन्होंने देखा कि चीन ने अपनी सीमा में बीस किलोमीटर सड़क बना दी है।

भारत के बार्डर से लगते बफर जोन तक सड़क बनाई गई है। स्पीति बार्डर के आसपा़स कोई गतिविधि नहीं है। बार्डर से चीन दिखता है। वहां पर कई विकासात्मक कार्य किए गए हैं। चीन ने वहां हवाई अड्डा भी बनाया हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इसकी जानकारी दे दी गई है।

सोमवार को राज्य सचिवालय में पदभार ग्रहण करने के बाद मंत्री राम लाल मारकंडा ने कहा कि तकनीकी शिक्षा बहुत बड़ा विभाग है। इसमें युवाओं के लिए रोजगार से लेकर प्रदेश के विकास की अपार संभावनाएं है। ये सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रदेश में हर बड़ा पूंजीपति एक आईटी को गोद ले ताकि इस क्षेत्र को बढ़ावा मिल सके।

कैंपस इंटरव्यू को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिमला के घणाहट्टी में आईटी वोकेशनल सेंटर बन रहा है जिसके कार्य में भी तेजी लाई जाएगी। नई शिक्षा नीति में तकनीकी शिक्षा का बहुत बड़ा रोल रहेगा।