चुनाव आयोग ने चंबा और शाहपुर नगर पंचायत में वार्डबंदी का शेड्यूल किया जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-09-2020
राज्य चुनाव आयोग ने चंबा नगर परिषद और शाहपुर नगर पंचायत में वार्डबंदी का शेड्यूल जारी कर दिया है। शाहपुर में नई नगर पंचायत का गठन किया गया है, जिसके चुनाव से पहले वहां की वार्डबंदी की जा रही है।
कोविड के कारण चंबा में भी अभी वार्डबंदी का काम नहीं हो सका था, जबकि शेष क्षेत्रों का शेड्यूल पहले जारी हो चुका है। चंबा में क्योंकि काफी ज्यादा मामले सामने आ गए थे, इसलिए वहां काम रुका हुआ था।
पांच सितंबर से दोनों जगह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वार्डबंदी के लिए जो ड्राफ्ट प्रोपोजल होगा, उसे इस दिन जारी किया जाएगा, जिसके बाद 15 सितंबर तक लोग प्रस्तावित वार्डों को लेकर अपनी आपत्तियां व सुझाव दे सकते हैं।
ये आपत्तियां जिलाधीशों के पास दी जा सकेंगी। 19 सितंबर तक जिलाधीश इनका निपटारा करेंगे, वहीं जिन्हें जिलाधीशों के आदेशों पर आपत्ति होगी, वे लोग मंडलायुक्त के पास दस दिन के भीतर आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं।
मंडलायुक्तों को पांच अक्तूबर तक इन आपत्तियों का निपटारा करना होगा। छह अक्तूबर को फाइनल डिलीमिटेशन ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा। चुनाव आयोग के सचिव सुरजीत सिंह राठौर की ओर से ये आदेश जारी किए गए हैं।