चुनाव के दौरान मतदान कक्ष के अंदर नहीं बैठ पाएंगे पोलिंग एजेंट

चुनाव के दौरान मतदान कक्ष के अंदर नहीं बैठ पाएंगे पोलिंग एजेंट

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला   27-12-2020

कोविड महामारी के बीच हो रहे पंचायती राज चुनावों के सफल आयोजन के लिए विभाग हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहा है। चुनावों के दौरान किसी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना न हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

इसी के चलते मतदान कक्ष में अगर मतदान कर्मियों के बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग के तहत नहीं हो पाई तो चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंटों को मतदान कक्ष से बाहर बैठाया जाएगा।

इस दौरान उनके बैठने के लिए इस तरह से व्यवस्था की जाएगी कि वे मतदान कक्ष के भीतर की सारी गतिविधियों पर नजर रख सकें।

इसके अलावा यदि पोलिंग एजेंट या मतगणना एजेंट में से किसी का तापमान निर्धारित मानक से ऊपर पाया जाता है तो ऐसी स्थिति में प्रीजाइडिंग ऑफिसर की अनुमति से उनका रिलीवर रखा जा सकेगा। 

प्रत्याशी की ओर से मतदान केंद्र के बाहर बनाए जाने वाले बूथ पर सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी। साथ ही मतदाताओं की सहायता के कार्य में लगे व्यक्तियों को पूरे समय मास्क का उपयोग करना अनिवार्य होगा। उन्हें बूथों पर भीड़ न जुटने देने की भी व्यवस्था करनी होगी ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां न उड़ सकें। 

पंचायती राज चुनावों के लिए जारी की गई एसओपी का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। मतदान केंद्र में कम जगह के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए पोलिंग एजेंट को केंद्र से बाहर बैठाया जा सकता है। - अश्वनी शर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी (प.) एवं डीपीओ, कांगड़ा