चंबा जिला में ड्राइविंग टेस्ट का शेड्यूल जारी 

चंबा जिला में ड्राइविंग टेस्ट का शेड्यूल जारी 
यंगवार्ता न्यूज़ - चम्बा  30-03-2021
 
 क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चम्बा द्वारा अप्रैल माह में आयोजित होने वाले ड्राइविंग टेस्ट का शैड्यूल जारी कर दिया गया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया एक दिन में अधिकतम 60 चालकों के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे या अधिकतम संख्या का निर्धारण संबंधित आरएलए प्रबंधन करेगा। 
 
ड्राइविंग टेस्ट के शैड्यूल के मुताबिक 13 व 28 अप्रैल को आरएलए चम्बा के आवेदनकर्ताओं के लिए ड्राइविंग टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। वहीं 1 व 23 अप्रैल को आरटीओ कार्यालय चम्बा के आवेदनकर्ताओं, 16 व 30 अप्रैल को आरएलए चुवाड़ी, 5 व 19 अप्रैल को आरएलए डलहौजी के आवेदनकर्ताओं के लिए बौंखरी मोड़ बनीखेत, 12 व 27 अप्रैल को आरएलए तीसा, 6 व 20 अप्रैल को सलूणी जबकि 8 अप्रैल को आरएलए भरमौर के आवेदनकर्ताओं के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। 
 
 उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए हर एहतियात सुनिश्चित की जाएगी। बिना मास्क व हैंड सैनिटाइजर के किसी को भी प्रवेश की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। शैड्यूल में बदलाव भी संभव है ऐसे में  आवेदनकर्ता निर्धारित तारीख से पूर्व संबंधित कार्यालय में संपर्क अवश्य  करें।