हिमाचल में कल होगा कर्फ्यू-लॉकडाउन पर फैसला

हिमाचल में कल होगा कर्फ्यू-लॉकडाउन पर फैसला

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  13-04-2020

अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग करते सीएम जयराम - हिमाचल में लागू कर्फ्यू और लॉकडाउन को जारी रखने को लेकर मंगलवार को फैसला होगा। मंगलवार सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। इसके बाद ही हिमाचल सरकार लॉकडाउन को लेकर फैसला लेगी। 

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए विभिन्न उपाय अपनाए हैं और लोगों को घरद्वार या घरों के समीप सभी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। 

विज्ञापन मुख्यमंत्री सोमवार को शिमला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्रियों, सांसदों, भाजपा अध्यक्षों व पिछले विधानसभा चुनावों के भाजपा प्रत्याशियों को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भीड़ कम करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए 24 मार्च 2020 से पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया था। उन्होंने कहा कि अब तक 1113 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई है जिनमें से 32 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई । इन 32 लोगों में से 12 मरीजों का इलाज हो चुका है, चार प्रदेश से बाहर जा चुके हैं और एक की मृत्यु हुई है। 

वर्तमान में प्रदेश में कोविड-19 के केवल 15 एक्टिव मामले हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के पांच जिलों में कोविड-19 के मामले पाए गए हैं, जिनमें 14 मामले जिला ऊना, नौ जिला सोलन, चार चंबा, चार कांगड़ा व एक मामला जिला सिरमौर में सामने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के बागवानों को कृषि संरक्षण सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने के प्रबंध किए हैं।