दिनदहाड़े मुख्य बाजार में खूनी झड़प, कई लोग हुए घायल, जांच में जुटी पुलिस 

दिनदहाड़े मुख्य बाजार में खूनी झड़प, कई लोग हुए घायल, जांच में जुटी पुलिस 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 10-03-2021

जिला मुख्यालय नाहन के नया बाजार में बुधवार दोपहर को उन समय अफरा तफरी फेल गई जब दो गुटों के बीच जबरदस्त खूनी संघर्ष हुआ। इस मारपीट में कई युवक घायल हुए हैं।

घायलों में कुछ की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। यही नहीं जिस समय दो गुटों में खूनी झड़प हो रही थी उस समय मार्केट में काफी भीड़ थी , जैसे ही युवकों में डंडे और लोहे की पाइपों से मारपीट आरम्भ हुई तो जहां लोगों के घरों की छतों पर मजमा लग गया वही बाजार में भगदड़ हो गई।

जानकारी के अनुसार एक गुट नाहन शहर का है, जबकि दूसरा गुट जिले के ऊपरी क्षेत्र का बताया जा रहा है। दोनों गुटों में खूनी संघर्ष क्यों हुआ इसकी छानबीन में पुलिस टीम जुट गई है। जैसे ही खूनी संघर्ष शुरू हुआ तो नया बाजार के आसपास के दुकानदारों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थलपर पहुंची। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर आई दोनों गुटों के युवक मौके पर फरार हो गए थे। मगर पुलिस टीम को गंभीर रूप से घायल एक युवक मिला जिसे टीम पुलिस थाना ले गई। घटना स्थल से फरार हुए अन्य युवकों की तलाश में दो पुलिस टीमें शहर चप्पा छान रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों गुटों  रॉड, लोहे की पाइपें, सडक़ पर पड़ी हुई इंटर लॉक टाइलें, दुकान के बाहर रखी कोल्ड ड्रिंक की बोतलों से एक दूसरे पर प्रहार किया। इस खूनी संघर्ष में सडक़ के किनारे खड़ी एक कार की शीशा टूट गया, जबकि दुकानों के बाहर खड़ी बाइकों को नुकसान भी पहुंचा है। फिलहाल पुलिस शहर भर में युवकों की तलाश में जुट गई है।

नाहन सदर पुलिस थाना प्रभारी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि खूनी संघर्ष में फरार युवकों की तलाश की जा रही है। मौके से एक घायल युवक मिला है। जिसे पुलिस थाना ले जाकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि घायल युवक को उपचार के लिए  मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।  पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और फरार लोगों की तलाश की जा रही है।