शिलाई विधानसभा क्षेत्र में खुलेगा दूसरा विकास खण्ड कार्यालय : बलदेव तोमर 

शिलाई विधानसभा क्षेत्र में खुलेगा दूसरा विकास खण्ड कार्यालय : बलदेव तोमर 

जनसंपर्क अभियान के दौरान 15 परिवारों ने कांग्रेस छोड़कर थामा भाजपा का दामन 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 10-03-2021

शिलाई विधानसभा क्षेत्र जल्द ही दूसरा विकास खण्ड कार्यालय खुलेगा। यह बात खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने जनसंपर्क अभियान के दौरान बलदवा बहोल पंचायत खुईनल में आयोजित कार्यक्रम में कही।

 बलदेव तोमर ने कहा कि जितना काम कांग्रेस 70 साल में नहीं कर सकी उतना काम शिलाई विधानसभा क्षेत्र में जयराम सरकार के राज में साढ़े तीन साल में करके दिखाया है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री ने शिलाई में जल शक्ति विभाग का मंडल, रोनहाट में उपमंडल, शिलाई में कोर्ट , शिलाई को सिविल अस्पताल का दर्जा व सतौन में आईटीआई खोलकर जनता को तोहफा दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर महिलाओं को गैस कनेक्शन, किसानों को किसान निधि तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई योजनाएं चलाई है जिसका गरीब लोगों को लाभ मिल रहा है।

बलदेव तोमर ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में जयराम ठाकुर के अगुवाई में फिर से सरकार रिपीट करेगें। इस दौरान बलदेव तोमर ने बनाणा गांव के सड़क व सामुदायिक भवन के लिए दो - दो लाख रूपये तथा खुईनल गांव के सामुदायिक भवन के लिए 3 लाख रूपये तथा शिरगुल मंदिर के लिए 2 लाख, गुईला गांव सामुदायिक भवन 2 लाख तथा बोहल परशुराम भगवान मंदिर के लिए एक लाख रूपये देने की घोषणा की। 

साथ ही खुईनल गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने का आश्वासन दिया है। बलदवा बहोल खुईनल पंचायत के उप प्रधान अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुये है। पंचायत के उप प्रधान राकेश शर्मा, मोहन शर्मा, नाजरो देवी, दयाराम, किशोरी, रमेश, प्रवेश, प्रताप, मामराज ठाकुर व धनवीर ठाकुर सहित 15 परिवारों ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए।

बलदेव तोमर ने माला पहनकर पार्टी में स्वागत किया है। इस मौके पर पंचायत प्रधान नरेश तोमर, उपप्रधान राकेश शर्मा, जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा, नेत्र चौहान, सतीश चौहान, मोहन ठाकुर, प्रताप ठाकुर, सुरेश शर्मा, लायकराम तोमर, बहादुर सिंह, जगदीश तोमर, पूर्ण ठाकुर, प्रोफेसर जगदीश शर्मा, प्रेम तोमर, रंगीलाल पुण्डीर, चंद्रमोहन ठाकुर आदि मौजूद थे।