चोरों के हौंसले बुलंद : सलोगड़ा में खड़ी मिली शिमला से चोरी एचआरटीसी बस

राजधानी में चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि अब सरकारी बसें भी सुरक्षित नहीं रह गई है। रिहायशी घरों में चोरियों की घटनाओं में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच शहर के मैहली इलाके में हिमाचल राज्य पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस के चोरी होने का मामला सामने

चोरों के हौंसले बुलंद : सलोगड़ा में खड़ी मिली शिमला से चोरी एचआरटीसी बस

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     29-01-2023

राजधानी में चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि अब सरकारी बसें भी सुरक्षित नहीं रह गई है। रिहायशी घरों में चोरियों की घटनाओं में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच शहर के मैहली इलाके में हिमाचल राज्य पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस के चोरी होने का मामला सामने आया है। 

चोर शुक्रवार रात एचआरटीसी बस (HP68 4243) को लेकर फरार हो गए, लेकिन एचआरटीसी प्रबंधन और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।  एचआरटीसी के लोकल यूनिट ढली की इस बस का रूट पुराने बस अड्डे से जलफ का है। 

एचआरटीसी प्रबंधन की शिकायत पर छोटा शिमला थाना पुलिस आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर बस को ट्रेस किया गया व सोलन के सलोगड़ा में खड़ी मिली है।  

पुलिस इस बस को चुराने वाले शख्स को दबोचने में जुटी है। शिमला शहर में इस तरह सरकारी बस के चोरी होने का यह अजीबोगरीब मामला पहली बार सामने आया है। हालांकि शहर में वाहन चोर गिरोह लंबे समय से सक्रिय है और वाहनों के चोरी होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है।