श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के दन्त चिकित्सा विभाग ने की 6 इम्प्लांट सर्जरी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 04-02-2021
श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्प्टिल एवं टॉम सेंटर नाहन के दन्त चिकित्सा विभाग में सफल 6 इम्प्लांट सर्जरी की गयी। इस केस में 61 वर्षीये व्यक्ति के सभी निचले दांत टूट गए थे। रोगी की दांत लगाने के लिए निचली जबड़े की हड्डी भी बहुत कम थी।
उनके द्वारा बाहर पहले करवाई गयी। इम्प्लांट सर्जरी फेल हो रही थी। श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्प्टिल एवं टॉम सेंटर नाहन के दन्त चिकित्सा विभाग में सफल इम्प्लांट सर्जरी की गयी।
डॉ दिशा मनकू ने बताया की यह केस बहुत मुश्किल था रोगी के निचले जबड़े में हड्डी बहुत कम थी तो हमे इस रोगी में बोन ग्राफ्ट के माधयम से निचली जबड़े की हड्डी को बढ़ाया और उस पर इम्प्लांट सर्जरी की ।
तीन महीने के समय अंतराल में यह हड्डी मजबूत हो जाएगी और उसके बाद उस पर फिक्स्ड दांत लगवा दिए जाएंगे। डॉ दिशा मनकू ने बताया हमारी टीम में डॉ. अंकुश गर्ग डॉ दिशा एवं डॉ. आरुषि में इस सफल इम्प्लांट सर्जरी को किया।
उन्होंने कहा की श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्प्टिल एवं टॉम सेंटर नाहन में गंभीर से गंभीर रोगों का इलाज सफलता पूर्वक किया जा रहा है। अब गंभीर समस्या के लिए नाहन से बहार जाने की आवश्यकता नहीं है।