यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 27-11-2021
केन्द्रिय आयुष मंत्रालय द्वारा क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान पण्डोह के सहयोग से उत्तर भारत के आयुष ड्रग रेगुलेटर्स, उद्यमियों और हितधारकों के लिए मण्डी के मुनीष रिजॉर्ट में आयोजित दो दिवसीय रेगुलेटरी ट्रेनिंग प्रोग्राम शनिवार को सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के अलावा हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर राज्य में कार्यरत 40 अधिकारियों ने भाग लिया। क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान पण्डोह के प्रभारी सहायक निदेशक, राजेश संड इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ के तौर पर डिप्टी अड्वाइज़र विशेषज्ञ डॉ.एसआर चिंता, आयुष मंत्रालय भारत सरकार डिप्टी ड्रग कंट्रोलर डॉ. एसपी षानी, सेन्ट्रल ड्रग स्टैन्डर्ड कंट्रोल आंर्गाइनाइजेसन, सहायक सलाहकार नई दिल्ली डॉ. रचना पालीवाल, सहायक निदेशक सीसीआरएएस मुख्यालय नई दिल्ली डॉ. रविंद्र सिंह, सहायक निदेशक आईएआरआई-सीसीआरएएस गवालियर मध्यप्रदेष डॉ. अजय कुमार मीना उपस्थित रहे। इस अवसर पर उप-निदेशक (तकनीकी) निदेशालय कुसुम, शिमला डॉ. सुन्दर शर्मा भी उपस्थित रहे।
अनुसंधान अधिकारी, (आयुष) डा. अनुभा चाँदला ने मंच का संचालन किया। अनुसंधान अधिकारी (आयुष) डॉ. विनीता कुमारी नेगी, ने शुक्रवार को इस कार्यक्रम का समापन किया।