छठे भी जारी रही डाक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक , दो घंटे परेशान रहे मरीज 

हिमाचल प्रदेश में चिकित्सकों की हड़ताल छठे दिन भी जारी रही

छठे भी जारी रही डाक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक , दो घंटे परेशान रहे मरीज 
छठे भी जारी रही डाक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक , दो घंटे परेशान रहे मरीज 


यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  15-02-2022

 

हिमाचल प्रदेश में चिकित्सकों की हड़ताल छठे दिन भी जारी रही। लंबित मांगों को लेकर प्रदेश के डॉक्टर रोजाना दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक कर रहे हैं। डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज पेन डाउन हड़ताल का छठा दिन है हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन शिमला के अध्यक्ष डॉ. दीपक कैंथला ने बताया कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। सरकार ने अन्य संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया है , लेकिन चिकित्सकों को दरकिनार कर रहे हैं। कोरोना संकट के दौरान डॉक्टरों ने अहम भूमिका निभाई है , लेकिन अब सरकार चिकित्सकों की सेवा को भुला रही हैं।
 
डॉ. दीपक ने बताया कि 17 फरवरी तक रोजाना 2 घंटे की हड़ताल करेंगे उसके बाद भी अगर सरकार हमारी बातों को नहीं सुनती है तो मजबूरन हमें उग्र आंदोलन करनी पड़ेगी डॉक्टरों की मांग है कि पंजाब के तर्ज पर वेतन दिया जाए और वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि नए पे स्केल में एनपीए 25 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी कर दिया है जो कि गलत है। 
 
डाक़्टर 24 घंटे अस्पतालों में ड्यूटी देते हैं। उसके बाद भी उन्हें सम्मान जनक वेतन नहीं दिया जा रहा है। अगर सरकार ने मांगों को पूरा नहीं किया तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा और आगामी रणनीति तय की जाएगी।