यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 07-07-2022
हिमाचल की बेटी से छेड़छाड़ पर झारखंड के खूंटी जिला के एसडीएम को सस्पेंड किया गया है। झारखंड के खूंटी जिला में आईआईटी की एक छात्रा के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ मामला सामने आया है। पीड़िता छात्रा हिमाचल प्रदेश की है। छात्रा की शिकायत के बाद एसडीएम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
आरोपी भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2019 बैच का अधिकारी हैं। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश की ये छात्रा इंटर्नशिप के लिए झारखंड के खूंटी गई है। पीड़िता समेत आईआईटी की आठ छात्राएं कई अन्य छात्रों के साथ इन दिनों खूंटी में इंटर्नशिप के लिए गई हैं। मामला दो जुलाई का है और छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी एसडीएम को हिरासत में ले लिया है।
खूंटी के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के अनुसार अधिकारी से पूछताछ की जा रही है। पीड़िता के अनुसार इंटर्नशिप कार्यक्रम में यहां आए आईआईटी के छात्र-छात्राओं को एसडीएम ने अपने आधिकारिक आवास पर पहली जुलाई को पार्टी में बुलाया था। एसडीएम ने छात्रा को शराब पीने का ऑफर दिया, लेकिन उसने इनकार कर दिया।
पार्टी खत्म होने के बाद दो जुलाई की सुबह छह बजे के बाद वह एसडीएम आवास से निकल कर डीडीसी आवास परिसर घूमने के लिए चली गई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि डीडीसी आवास में डीडीसी नीतीश कुमार सिंह अन्य छात्रों के साथ बाहर टहल रहे थे। इसके बाद एसडीएम भी वहां पहुंचे।
घूमते हुए पीड़िता अपने एक दोस्त के साथ डीडीसी आवास के अंदर चली गई, जहां एसडीएम ने पीड़िता के दोस्त को बाहर भेज दिया और उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। पीड़िता के बयान पर एसडीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने एसडीएम को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
पूछताछ में वह छात्रा द्वारा लगाए गए आरोप से इनकार करते रहे। मंगलवार को पीड़िता का कोर्ट में बयान दर्ज किया गया और मेडिकल जांच की गई। एसडीएम 2019 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। खूंटी में उन्होंने छह जुलाई, 2021 को पदभार ग्रहण किया था।
एसडीएम को जेल भेजे जाने के बाद उनके निलंबन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। खूंटी डीसी ने इसकी रिपोर्ट सरकार को भेज दी है। इस रिपोर्ट के आधार पर कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने उन्हें सस्पेंड प्रस्ताव आगे बढ़ा दिया है, इसकी अधिसूचना जारी होनी बाकी है।