छह करोड़ से तर होगी कौलावालाभूड़ की जमीन , सिंचाई योजना को मिली मंजूरी : डा. राजीव बिंदल 

छह करोड़ से तर होगी कौलावालाभूड़ की जमीन , सिंचाई योजना को मिली मंजूरी : डा. राजीव बिंदल 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  30-08-2021

विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के कौलावाला भूड को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का बड़ा उपहार मिला है। उन्होंने कहा कि कौलावाला भू़ड़ के लिए 6 करोड़ रुपये की सिंचाई योजना को मंजूरी मिली है।
 
इस योजना को सिरे चढ़वाने के लिए डा. बिन्दल पिछले काफी समय से निरंतर प्रयास कर रहे थे। उन्होंने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है।
 
डा. राजीव बिन्दल ने यह जानकारी आज नाहन में प्रदान करते हुए कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र का कौलावाला भूड़ क्षेत्र वर्तमान भाजपा सरकार में विकास और समृद्धि की ओर अग्रसर है।
 
यहां पंचायतो, ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क, पुल, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सिंचाई और रोजगार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल हुई हैं। उन्होंने कहा कि आज भगवान श्री कृष्ण जन्ममाष्टमी है और आज के दिन हम भगवान श्री हरी  के दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ने के संकल्प को पुनः दोहराते हैं।
 
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भगवान श्री कृष्ण ने कर्म यानि कर्तव्य को प्रधानता प्रदान करते हुए मनुष्य को कर्मप्रधान होने की शिक्षा दी है, उसी पथ पर मैं भी आगे बढ़ते हुए जन कल्याण और जनसेवा  को अपना कर्म मानते हुए निरंतर आगे बढ़ रहा हूं।
 
डा. बिन्दल ने कहा कि उनके प्रयासों से 9 करोड़ रुपये नीमवाली का पुल, 4 करोड़ रुपये अंधेरी का पुल, 8 करोड़ रुपये लवासा चौकी से कौलावालाभूड़ पक्की सड़क, खांदा का पुल, ढांगवाला के बोर  से शुद्ध पेयजल, इलाके के लिए आईटीआई और अनेक छोटे बड़े कार्य संपन्न हुए हैं जो कि ऐतिहासिक उपलिब्धयां हैं।
 
उन्होंने कहा कि 6 करोड़ रुपये की सिंचाई योजना का कौलावालाभूड़ को मिलना हमारे किसानों के लिए किसी वरदान से कम है। इससे जहां कृषि उत्पाद में बढ़ौतरी होगी वहीं किसानों की आर्थिक दशा मजबूत होने से हमारा किसान खुशहाल होगा।
 
डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि आम जन के स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद की उर्जा प्राप्त कर वह निरंतर, दिन-रात जन सेवा में लगे हैं और आने वाले समय में वह नाहन क्षेत्र को एक माॅडल विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करने का सपना संजोए हुए हैं।
 
उन्होंने कहा कि नाहन क्षेत्र जिसे कभी पिछड़ा क्षेत्र माना जाता था, जो कि राजनीतिक उपेक्षा का शिकार था, आज इस क्षेत्र की गिनती प्रदेश में अग्रणी विधानसभा क्षेत्र में होने लगी है।
 
डा. बिन्दल ने कहा कि मैं अपने नाहन क्षेत्र के लोगों से कहना चाहता हूं कि जिस प्रकार उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है, अपना स्नेह दिया, आशीर्वाद दिया, सहयोग दिया, उस से अभिप्रेरित होकर मै, दृढ़ निश्चय और दृढ़ संकल्प के साथ जन सेवा के लिए निरंतर आगे बढ़ता रहूंगा।