यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 30-08-2021
उपमंडल पांवटा साहिब राजकीय महाविद्यालय कफोटा में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर चल रहा है। राजकीय महाविद्यालय कफोटा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर रविंद्र शर्मा ने बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर में राजकीय महाविद्यालय कफोटा के 25 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं जिनमें 8 लड़के एवं 17 लड़कियां शामिल है।
शिविर की शुरुआत प्रत्येक दिन सुबह प्रभात फेरी से होती है। तदोपरांत योग, प्राणायाम एवं परेड का अभ्यास करवाया जाता है। प्रोजेक्ट वर्क के तहत शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवकों के द्वारा गोद लिए हुए गांव पाब ( कफोटा ) के संपूर्ण गांव की सफाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा के परिसर की सफाई एवं शौचालयों की सफाई की गई।
कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर रविंद्र शर्मा ने बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन के रिसोर्स पर्सन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ के वाणिज्य प्रवक्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी राम भज शर्मा रहे।
सर्वप्रथम राजकीय महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना कफोटा इकाई द्वारा रिसोर्स पर्सन राम भज शर्मा को राष्ट्रीय सेवा योजना बैज लगाया गया। तत्पश्चात रिसोर्स पर्सन रामभज शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर के बौद्धिक सत्र का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर रविंद्र शर्मा ने बताया कि रिसोर्स पर्सन राम भज शर्मा द्वारा स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। राम भज शर्मा द्वारा स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य, लक्ष्य,प्रतीक चिन्ह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना आदर्श वाक्य के संदर्भ में विशेष जानकारी दी गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर दिनेश शर्मा एवं शिविर में भाग ले रहे सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे।