फर्जीवाड़ा : बीपीएल और अंत्योदय सूची में शामिल होने वाले सरकारी अफसरों के विभाग ने रद्द किए राशन कार्ड 

फर्जीवाड़ा : बीपीएल और अंत्योदय सूची में शामिल होने वाले सरकारी अफसरों के विभाग ने रद्द किए राशन कार्ड 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   29-08-2020

फर्जीवाड़ा कर बीपीएल और अंत्योदय सूची में शामिल होने वाले सरकारी अफसरों के राशन कार्ड विभाग ने रद्द कर दिए। इसके अलावा इन अफसरों के परिवार में किसी ने बीपीएल और अंत्योदय के कोटे से सरकारी नौकरी तो नहीं हासिल की। 

विभाग ने इसकी जांच के  भी आदेश जारी कर दिए। खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से जारी की गई गरीब अफसरों की सूची में प्रवक्ता, मेडिकल ऑफिसर ही नहीं, बल्कि डिप्टी डायरेक्टर, प्रिंसिपल और इंजीनियर भी शामिल हैं।

जिला कांगड़ा में सर्वाधिक 45 और शिमला में गरीबों का हक छीनने वाले अफसरों की संख्या 22 है। सूत्रों के अनुसार फर्जीवाड़ा करने वाले अधिकारी अपनी साख बचाने को नेताओं की शरण में पहुंचकर गुहार लगा रहे हैं। नेताओं ने भी इनकी पैरवी शुरू कर दी है।  

खास बात यह है कि बीपीएल में शामिल इन अफसरों का मासिक वेतन 60 हजार से डेढ़ लाख रुपये तक है, जबकि बीपीएल में चयन का आधार सालाना 45 हजार से अधिक आय न होना है। इन लोगों के बीपीएल में शामिल होने से सचिवालय अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। 

आईएएस अफसर भी इन घपलेबाज अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं। उधर, खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से भेजे गए पत्र को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।

इस कार्यप्रणाली के चलते पंचायत प्रधान, पंचायत सचिव, बीडीओ की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आ गई है कि अफसर होते हुए भी ये लोग बीपीएल और अंत्योदय श्रेणी में हैं। 

जिन लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलना चाहिए था, उन्हें नहीं मिल रहा है। उधर, ग्रामीण विकास विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ से रिकॉर्ड तलब किया है। जल्द इसकी रिपोर्ट आनी है।

बीपीएल और अंत्योदय राशनकार्ड धारक सरकारी अफसरों के राशनकार्ड रद्द कर दिए गए हैं। यह भी जांच शुरू कर दी है कि कहीं इन अफसरों के परिवार में किसी ने बीपीएल और अंत्योदय कोटे से सरकारी नौकरी तो नहीं हासिल की। -अनिल शर्मा, ज्वाइंट डायरेक्टर, ग्रामीण विकास विभाग

वीरेंद्र कुमार (इंस्पेक्टर कोऑपरेटिव सोसायटी), हरिचंद (इंजीनियर), प्रदीप (जेई), राजेंद्र (डीपी), रमेश चंद, राकेश कुमार, कृष्ण शर्मा (प्रिंसिपल), अश्वनी कुमार (असिस्टेंट इंजीनियर), कुशल कुमार, सतीश, गुरदयाल, हेमलता राजटा (मेडिकल अफसर), उपेंद्र शर्मा (एसोसिएट प्रोफेसर मैनेजमेंट), गोपाल, रमेश कुमार अत्री (इंस्पेक्टर), फगनू राम (असिस्टेंट एग्रीकल्चर अफसर), राकेश कुमार, मोनीत  (एक्साइज अफसर), विजय कोहली, जगदीश कुमार, बालकृष्ण (प्रवक्ता), सीएस राणा अधीक्षक, रीना, निधि, सुखजीत, वैजन्य (स्टाफ नर्स) रचना पीजीटी, गोवेर्धन कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर, रविंदर सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर, निसार खान, मोती सिंह, सोनिमोहद (पुलिस)। आशा रानी(प्रवक्ता), वरुण शर्मा(एमओ), मंजू बाला(एलटी), आशा रानी(पुस्तकालय अध्यक्ष), सर्वजीत(प्रवक्ता), बुद्धिचंद (हेड टीचर), अनिल कुमार(शिक्षक), सरिता(शिक्षक), अनिता(शिक्षक), राजेश कुमार(शिक्षक), सतविंदर(शिक्षक), कुलदीप सिंह(शिक्षक), अजय सिंह( पीजीटी), पवन मेल(स्वास्थ्य कार्यकर्ता), पूजा(पीजीटी), सुशील कुमार(शिक्षक), अन्नू शर्मा(स्वास्थ्य कार्यकर्ता), नरेंद्र कुमार(टीजीटी), श्याम कुमार(जेबीटी), योद्धा कुमारी(जेबीटी), अशोक कुमार(हेड टीचर), नीना कुमारी(हेड टीचर), सुंदर लाल(टीजीटी), दामोदरी देवी(सीएंडवी टीचर), प्रोमिला देवी(असिस्टेंट प्रोफेसर), पाबु(कांस्टेबल), सुखमा कुमार(प्रवक्ता), सनी शर्मा(एमओ)।

दिलीप सिंह(एचडीओ), जोगिंदर सिंह(जेबीटी), प्रकाश(फार्मासिस्ट), मीरा चौहान (हेल्थ वर्कर), अंजना(सुपरवाइजर), राजेंद्र सिंह(एलटी), रीना कुमारी(जेबीटी), नरेंद्र(डीपीई), इंद्र(एपी), नागेश(वरिष्ठ सहायक), सरला कुमारी(सुपरवाइजर), नरेश(लिपिक), सुरभी शर्मा(मेडिकल अफसर), योगराज(एलटी), प्रदीप सिंह(वन रक्षक), अमनदीप(लिपिक), रमेश चंद(जेबीटी), मनोज(असिस्टेंट प्रोफेसर), दिनेश कुमार(जेबीटी), रेखा(एलटी), मनोज(जेबीटी), केवल कृष्ण(प्रवक्ता), सूर्यदर्शन(एलटी), विजय सिंह(आरजी), कादर मुहम्मद(जेबीटी), चमन सिंह( अधीक्षक), चमन सिंह(जेबीटी), प्रदीप सिंह(हेल्थ वर्कर), सुमन कुमार(सीएचटी), नरेश कुमार(जेबीटी), राम कुमार(प्रवक्ता), बालक राम(जेबीटी), वीर सिंह( डीपीई), अमर चंद(जेबीटी), राम सिंह(जेबीटी), बहवनेश(पीटीआई), अंकुश कुमार(आबकारी अफसर), दीपिका शर्मा(एमओ), रमा(प्रवक्ता), जीत सिंह(उपनिदेशक), कुसुम(एमओ), राकेश कुमार(प्रवक्ता), अमरजीत(पुलिस), कमलेश कुमारी(अधीक्षक), पृथ्वी(एमओ), गोविंद सिंह(टीचर), संजय(एमओ), रघुनाथ(पीजीटी), यमुना(टीचर), विश्वजीत(अधीक्षक), कमलेश देवी(एलटी), अनादि गुप्ता(प्रवक्ता), रेणु ठाकुर मंडी(टीचर), कुमारी दीपिका( टीचर), पवन कुमार(टीचर), रेणु(एमओ), विजय कुमार(फारेस्ट गार्ड), पुष्पेंद्र(एपी), अश्वनी(एमओ), अंकुश(एमओ), देवी सिंह(प्रवक्ता), सत्य शर्मा(एमओ) शामिल हैं।