जी लेबोरेट्री ग्रुप के दवा उद्योगों और होटलों में एक साथ आयकर की दबिश, कर्मचारियों के फोन जब्त 

देशभर में विख्यात दवा निर्माण और होटल उद्योग के लिए विख्यात जी लेबोरेट्री ग्रुप के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने दबिश दी है। मंगलवार सुबह ही इनकम टैक्स की टीम ने देश भर में इस ग्रुप के दवा उद्योगों और होटलों में रेड मारी

जी लेबोरेट्री ग्रुप के दवा उद्योगों और होटलों में एक साथ आयकर की दबिश, कर्मचारियों के फोन जब्त 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      11-04-2023

देशभर में विख्यात दवा निर्माण और होटल उद्योग के लिए विख्यात जी लेबोरेट्री ग्रुप के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने दबिश दी है। मंगलवार सुबह ही इनकम टैक्स की टीम ने देश भर में इस ग्रुप के दवा उद्योगों और होटलों में रेड मारी। जहां हिमाचल के पांवटा साहिब के गोंदपुर स्थित दवा उद्योगों पर इनकम टैक्स में रेड की। वहीं शिमला कालका राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंडाघाट में होटल डेवेंचर में भी इनकम टैक्स की टीम दल बल के साथ पहुंची। 

बताते हैं कि जहां सुबह दवा उद्योग में इनकम टैक्स की टीम ने दबिश देकर गेट बंद कर उद्योग में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को अंदर ही बंद कर दिया , वही कंडाघाट स्थित होटल में भी टीम ने पहुंचते ही सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए। साथ ही किसी भी कर्मचारी को बाहर और अंदर जाने की इजाजत नहीं मिली। बताते हैं कि इनकम टैक्स की टीम ने हिमाचल के अलावा हरियाणा, पंजाब, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली के हेड क्वार्टर में भी रेड मारी है। 

इनकम टैक्स द्वारा ज़ी लैबोरेट्रीज ग्रुप के दवा उद्योगों और होटलों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। देशभर में इनकम टैक्स की टीम ने ज़ी लैबोरेट्रीज के ठिकानों पर छापेमारी की। बताते हैं कि इनको लंबे समय से आयकर विभाग को शिकायत मिल रही थी की ज़ी लैबोरेट्रीज ग्रुप द्वारा संचालित दवा उद्योगों और होटलों में आयकर की हेराफेरी की जा रही है जिसके चलते एक साथ देशभर में करीब एक दर्जन से अधिक उद्योगों और होटलों में दबिश दी।