जून के दूसरे सप्ताह दसवीं, माह के अंत में आएगा 12वीं कक्षा का रिजल्ट

जून के दूसरे सप्ताह दसवीं, माह के अंत में आएगा 12वीं कक्षा का रिजल्ट

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 31-05-2020

मार्च में हुई दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जून के दूसरे सप्ताह और अंतिम सप्ताह में जमा दो का परीक्षा परिणाम घोषित हो सकता है। इसके लिए हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इस बार लॉकडाउन के कारण रिजल्ट निकालने में देरी हुई, लेकिन फिर भी बोर्ड ने जून के दूसरे सप्ताह से परीक्षा परिणाम निकालने की योजना बनाई है।

सोनी ने बताया कि अध्यापक अपने घरों पर ही पेपर मूल्यांकन कार्य कर रहे हैं, जो अंतिम चरण में है। शेष बचे पेपर भी 8 जून को हो जाएंगे।