जन सुविधा के लिए सोलन में एक और हैल्पलाईन नम्बर जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 27-March-2020
मिनी सचिवालय सोलन स्थित नियन्त्रण कक्ष में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण जिला में घोषित कफ्र्यू के दृष्टिगत जन सुविधा के लिए एक और हैल्पलाईन नम्बर 01792-220077 जारी कया गया है। यह जानकारी आज यहां सहायक आयुक्त सोलन भानु गुप्ता ने दी।
उन्होंने कहा कि कफ्र्यू के सम्बन्ध में 24X7 हैल्पलाईन पर सोलन जिला के निवासी 01792-220077 एवं 01792-297707 पर सम्पर्क कर सकते हैं।