जनसेवा में बेहतर कार्य कर रही हिमोत्कर्ष, पोलियो उन्मूलन एवं अंधता निवारण में निभाई अहम भूमिका : धूमल 

हिमाचल प्रदेश की अग्रीण समाजसेवी संस्था हिमोत्कर्ष परिषद द्वारा नारायण सेवा संस्थान हमीरपुर शाखा व श्री राधा-कृष्ण मंदिर ट्रस्ट ऊना के सहयोग से रविवार को बाबा बाल जी आश्रम कोटला कलां में दिव्यांग जांच, ऑप्रेशन चयन एवं कृत्रिम अंग(हाथ, पांव) माप शिविर का आयोजन किया गया

जनसेवा में बेहतर कार्य कर रही हिमोत्कर्ष, पोलियो उन्मूलन एवं अंधता निवारण में निभाई अहम भूमिका : धूमल 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  24-04-2022
 
हिमाचल प्रदेश की अग्रीण समाजसेवी संस्था हिमोत्कर्ष परिषद द्वारा नारायण सेवा संस्थान हमीरपुर शाखा व श्री राधा-कृष्ण मंदिर ट्रस्ट ऊना के सहयोग से रविवार को बाबा बाल जी आश्रम कोटला कलां में दिव्यांग जांच, ऑप्रेशन चयन एवं कृत्रिम अंग(हाथ, पांव) माप शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने की। जबकि कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर व राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
 
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि दिव्यांग सेवा ईश्वर की सेवा है। ऊना की सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंदों की सहायता के लिए समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन करती रहती हैं। उन्होंने कहा कि हिमोत्कर्ष संस्था आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। संस्था पिछले 40 वर्षो से समाजसेवा के कार्यो में लगी हुई है, जिसके लिए इसके अध्यक्ष व सहयोगी बधाई के पात्र हैं। प्रो. धूमल ने कहा कि जब वे जब वे मुख्यमंत्री थे तो सरकारी क्षेत्र में किसी कार्य के लिए सबसे पहले हिमोत्कर्ष संस्था को ही काम देते थे। उन्होंने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे तो हिमोत्कर्ष परिषद ने पोलियो उन्मूलन एवं अंधता निवारण पर बेहतरीन कार्य किया।
 
 इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, नारायण सेवा संस्थान हिमाचल के प्रभारी रसील सिंह मनकोटिया, राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज, हिमोत्कर्ष प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र कंवर, जनहित मोर्चा ऊना के अध्यक्ष राजीव भनोट, हिमोत्कर्ष संस्था से डा. रविंद्र सूद, नरेश सैनी, कर्णपाल मनकोटिया, डा. शिवपाल,प्रो. वीके शर्मा, जयगोपाल शर्मा, ओंकार चंद शर्मा, के पी सूद, प्रेम राजपूत, हिमकैप्स चेयरमैन देशराज राणा, बलबीर बग्गा, यशपाल राणा, संतोष सैनी, अमृतलाल भारद्वाज, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर लाल, मास्टर तरसेम लाल, नरेंद्र राणा, लखबीर लक्खा, डॉ. सतीश शर्मा, शकुंतला कंवर, यशपाल सिंह कंवर सहित अन्य पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
 

पूर्व सीएम ने याद किए कंवर हरि सिंह

शिविर में मुख्यातिथि के रूप में पधारे पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने हिमोत्कर्ष संस्थापक कंवर हरि सिंह को भी याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि परिषद उनके दिखाए रास्ते पर समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हिमोत्कर्ष का संबंध उनके साथ काफी पुराना है और भविष्य में भी वे संस्था के साथ जुड़े रहेंगे और हर संभव सहायता करेंगे।

बाबा बाल जी से लिया आशीर्वाद

कोटला कलां आश्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी से आशीर्वाद लिया। जिसके उपरांत श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना की। प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ऊना ही नही बल्कि पूरे हिमाचल की शान है। संगत व समाजसेवा के लिए राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज भी हमेशा तैयार रहते हैं। राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज हजारों श्रद्धालूओं को कृष्ण भक्ति के साथ जोड़ चुके हैं।