जब अचानक हुई नोटों की बारिश तो लोगों में मच गई होड़ जानिए पूरा मामला
सड़क चलते अगर दस का नोट भी मिल जाता है, तो खुशी का तो मानों ठिकाना ही नहीं रहता, लेकिन अमेरिका के कैलिफोर्निया में तो शुक्रवार को डॉलर की बारिश हुई और लोगों ने सड़क के बीचों बीच जमकर नोट लूटे।
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 21-11-2021
सड़क चलते अगर दस का नोट भी मिल जाता है, तो खुशी का तो मानों ठिकाना ही नहीं रहता, लेकिन अमेरिका के कैलिफोर्निया में तो शुक्रवार को डॉलर की बारिश हुई और लोगों ने सड़क के बीचों बीच जमकर नोट लूटे।
हालांकि, अब उनके पीछे पुलिस और एफबीआई पड़ गई है। लोगों से कहा गया है कि नोटे हुए नोट वापस कर दें, नहीं तो सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कार्ल्सबैड के इंटर स्टेट हाईवे-5 से शुक्रवार सुबह करीब 9:15 बजे एक नोटों से भरा ट्रक गुजर रहा था। इस ट्रक में कई बैग में नोट भरे हुए थे।
अचानक से ट्रक का पीछे का दरवाजा खुल गया और तेज हवा के कारण बैग खुल गए। बैग के खुलते ही इसमें भरे नोट हवा में उड़ने लगे। यह नजारा देख आसपास के लोगों ने गाड़ियां रोक कर नोट लूटना शुरू कर दिया, इससे पूरा हाईवे जाम हो गया।
बताया जा रहा है कि बैग में एक और 20 डॉलर के नोट भरे थे। ड्राइवर से हुई हाथापाई ट्रक ले जा रहे ड्राइवर ने जब देखा कि उसके ट्रक के नोट आसमान में उड़ रहे हैं और लोग उसे लूट रहे हैं, तो उसने इसका विरोध किया।
लेकिन लोग नोट लूटने में इतने पागल थे कि वे ट्रक ड्राइवर से भी हाथापाई कर बैठे, मजबूर होकर ट्रक ड्राइवर ने हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही लोगों को चेतावनी दी कि वे नोट वापस लौटा दें, लेकिन लोग नोटों की बारिश से इतने खुश हो गए कि उन्हें इस चेतावनी से फर्क ही नहीं पड़ा। इसके बाद पुलिस ने रास्ते को दोनों तरफ से सील कर दिया, जिसके बाद करीब एक दर्जन लोगों ने नोट वापस कर दिए।
हालांकि, कई लोग ढ़ेर सारे नोट अपनी-अपनी गाड़ी में रखकर फरार हो गए। अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अभी यह नहीं बताया गया है कि ट्रक में कितने नोट थे और कितने गायब हुए हैं।
अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे खुद ही लूटे गए नोट वापस कर दें, नहीं तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।