जमीनी विवाद को लेकर बाप-बेटों ने मौत के घाट उतारा ग्रामीण

जमीनी विवाद को लेकर बाप-बेटों ने मौत के घाट उतारा ग्रामीण

यंगवार्ता न्यूज़ - ठियोग   29-12-2020

ठियोग के रहीघाट में दो परिवारों के बीच जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। हत्या आरोप में पिता सहित उसके दो बेटों को हिरासत में ले लिया गया है। थाना प्रभारी ठियोग अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

पुलिस के मुताबिक सिविल अस्पताल ठियोग से पुलिस थाना को सूचना मिली कि झगड़े में घायल 58 वर्षीय व्यक्ति को सिविल अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस दल सिविल अस्पताल भेजा गया। 

वहां व्यक्ति के अत्यधिक चोटिल होने के कारण उसे उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया था, लेकिन आईजीएमसी में उसकी मौत हो गई।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि झगड़ा जमीन को लेकर हुआ। मृतक की पहचान 58 वर्षीय श्याम शर्मा के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि श्याम शर्मा और उनकी पत्नी तथा बेटे के साथ राजेश खाची उनके बेटों रोहन और रमन की कहासुनी हुई थी। यह कहासुनी हाथापाई तक पहुंच गई। इस दौरान श्याम शर्मा चोटिल हो गए और उन्होंने रविवार रात को आईजीएमसी में दम तोड़ दिया। 

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी राजेश खाची और उनके दो बेटों रोहन तथा रमन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

श्याम शर्मा ठियोग बस स्टैंड में केमिस्ट की दुकान चलाते थे। उनकी हत्या के बाद ठियोग में शोक की लहर है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है।