पौंग झील में सैकड़ों प्रवासी पक्षियों की मौत, वन्य प्राणी विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
यंगवार्ता न्यूज़ - ज्वाली 29-12-2020
पौंग झील किनारे सिद्धाथा क्षेत्र में आज सैकड़ों प्रवासी पक्षियों की अचानक हुई मौत से लोग सकते में हैं। इस पर वन्य प्राणी विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहा है। यहां धड़ल्ले से प्रवासी पक्षियों का शिकार हो रहा है।
पौंग झील किनारे प्रतिबंध के बावजूद की गई खेती प्रवासी पक्षियों के लिए यमदूत बन रही है। फसल की आड़ में दवाई डालकर प्रवासी पक्षियों को मारा जा रहा है।
पक्षी प्रेमियों का कहना है कि फसल में दवाई डालकर प्रवासी पक्षियों को मारा गया है, जिसकी जांच होनी चाहिए। अभी तक कोई भी पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार प्रवासी पक्षियों की मौत कैसे हुई है।