भाषा एवं संस्कृति विभाग शिमला ने बल्लभ भाई पटेल के जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन
भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला शिमला हिमाचल प्रदेश द्वारा देश के प्रथम उपप्रधान मंत्री और गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती अवसर पर आज राष्ट्रीय एकता दिवस......
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-11-2021
भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला शिमला हिमाचल प्रदेश द्वारा देश के प्रथम उपप्रधान मंत्री और गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती अवसर पर आज राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन साहित्यिक गोष्ठी के रूप में किया गया।
यह आयोजन आज़ादी के अमृत महोत्सव की शृंखला की भी एक महत्वपूर्ण कड़ी रही। इस अवसर पर उपस्थित कवियों ने राष्ट्रीय एकता पर केंद्रित उम्दा कविताओं का पाठ किया।
गेयटी सभागार के सम्मेलन कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल अकादमी के सचिव डॉ. कर्म सिंह ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने युवा रचनाकारों की उपस्थिति को महत्वपूर्ण बताया और युवाकवियों को विशेष रूप से काव्य सृजन में गंभीरता और श्रम पूर्वक कार्य करने की बात कही। युवा रचनाशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने विभाग और अकादमी द्वारा भरपूर सहयोग की बात कही।
इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में डॉ ओम प्रकाश शर्मा, आत्मा रंजन, सरोज भारद्वाज, कल्पना गांगटा, दीप्ति सारस्वत, पंकज, हर्ष, निशा चौहान, देशराज, विकास शर्मा, नवनीता, सुनीता ठाकुर, दक्षा शर्मा, हितेंद्र शर्मा, शिवानी पांडे आदि ने अपनी रचनापाठ से देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का सुन्दर संदेश दिया। कार्यक्रम का संयोजन जिला भाषा अधिकारी शिमला अनिल हारटा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन में उन्होने सभी प्रतिभागी साहित्यकारों का धन्यवाद किया।