सिरमौर में चालू वित्त वर्ष के दौरान विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर व्यय होगें 63 करोड़ : सुखराम चौधरी

सिरमौर में चालू वित्त वर्ष के दौरान विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर व्यय होगें 63 करोड़ : सुखराम चौधरी

अनुसूचित जाति विकास योजना के तहत जिला में खर्च होंगे 89 करोड़,

बजट खर्च को लेकर समय-समय पर की जाएगी समीक्षा- सुखराम चौधरी

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    01-11-2021

जिला मुख्यालय नाहन में बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने दो अलग-अलग बैठकों की अध्यक्षता की जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में पांचो विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी मौजूद रहे।

उपायुक्त कार्यालय के बचत हॉल में संपन्न हुई जिला कल्याण विभाग की पहली बैठक में आम जनता के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान इन कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च की जाने वाली राशि पर भी मंथन किया गया जिला। 

सिरमौर में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से इस वर्ष करीब ₹62 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। जिनमें मुख्य रुप से भवन निर्माण जरूरतमंदों को पेंशन लगाना आदि शामिल है।

मीडिया से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि उन्होंने दो अलग-अलग बैठकों की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति विकास योजना के तहत जिला सिरमौर में 89 करोड रुपए की राशि खर्च की जानी है। जिसमें से करीब 23% राशि खर्च की जा चुकी है। 

शेष राशि अनुसूचित जाति क्षेत्र में रहने वाली जनता के उत्थान के लिए खर्च की जाएगी जिसमें इन क्षेत्रों में सड़क निर्माण पेयजल सुविधा उपलब्ध कराना स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना स्कूल में पढ़ रहे अनुसूचित जाति के बच्चों को स्कॉलरशिप आदि देना शामिल है। 

उन्होंने कहा कि सरकार की इन योजनाओं को का आम जनता को लाभ मिले इसके लिए अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। योजना के तहत खर्च की जा रही धनराशि के बारे समय-समय पर समीक्षा भी की जाएगी।