जिले की बैंक शाखाओं में लेनदेन का किया जाएगा शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन 

जिले की बैंक शाखाओं में लेनदेन का किया जाएगा शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा  02-02-2021

जिला में संचालित सभी सरकारी और निजी क्षेत्र की बैंक शाखाओं में लेन देन के शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन को लेकर आज जिला मुख्यालय पर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक की अध्यक्षता चंडीगढ़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय के उप महाप्रबंधक शैलेश गुप्ता ने की। इस मौके पर सहायक महाप्रबंधक राजेश तंवर भी मौजूद रहे। 

बैठक के बाद जानकारी देते हुए जिला अग्रणी प्रबंधक भूपेंद्र कालिया ने बताया कि वर्तमान में चंबा जिला में विभिन्न 17 बैंकों की 119 बैंक शाखाएं कार्यरत हैं। दिशानिर्देशों के अनुरूप 31 मार्च 2021 तक सभी बैंक शाखाओं में लेन देन के डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा किया जाना है। 

उन्होंने बताया कि विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयकों साथ विचार- विमर्श के बाद यह आश्वासन दिया गया है कि फरवरी माह के अंत तक ही इस कार्य को अमलीजामा पहनाया जाएगा। 

भूपेंद्र कालिया ने बताया कि डिजिटाइजेशन के तहत ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम, पोस मशीन और बैंकिंग ऐप के माध्यम से लेनदेन को सुनिश्चित करना है। व्यक्ति किसी भी बैंक के बिजनेस  कॉरस्पॉडेंट(बैंक मित्र) से अपने आधार नंबर के जरिए बायोमेट्रिक प्रणाली से 10 हजार तक की राशि प्राप्त कर सकता है। 

यह निर्णय भी डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देने के मकसद से किया गया है जिला अग्रणी प्रबंधक ने सभी खाताधारकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे डिजिटाइजेशन को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए इस दिशा में आगे आएं।