धुन्दन स्कूल के एनएसएस स्वयं सेवियों ने श्रम साधना में विद्यालय परिसर में चलाया सफाई अभियान 

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन की एनएसएस इकाई ने एक दिवसीय शिविर लगाया। कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू और जेपी मिश्रा के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने इस शिविर में विद्यार्थियों ने श्रम साधना में विद्यालय परिसर की दीवार में झाड़ियों की कटाई छंटाई , विद्यालय प्रांगण में क्यारियों और गमलों की गुड़ाई

धुन्दन स्कूल के एनएसएस स्वयं सेवियों ने श्रम साधना में विद्यालय परिसर में चलाया सफाई अभियान 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - दाड़लाघाट  24-05-2023
 
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन की एनएसएस इकाई ने एक दिवसीय शिविर लगाया। कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू और जेपी मिश्रा के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने इस शिविर में विद्यार्थियों ने श्रम साधना में विद्यालय परिसर की दीवार में झाड़ियों की कटाई छंटाई , विद्यालय प्रांगण में क्यारियों और गमलों की गुड़ाई की।  
 
 
साथ ही  सिंचाई , शिक्षा हॉल के कार्य में लगे हुए सामान को उचित स्थान पर रखने तथा बाजार धुन्दन में पॉलिथीन को एकत्रित कर उचित स्थान पर निष्पादन करने आदि कार्य किए। यह सभी कार्य समूह में करवाए गए ताकि बच्चों में नेतृत्व , एकता व इकट्ठे काम करने का भाव रहे यह सभी कार्य समूहों में अनुशासनात्मक तरीके से पूर्ण हुए।  
 
 
तत्पश्चात स्वयंसेवियों को स्वास्थ्यवर्धक आहार दिया। प्रधानाचार्य  सरताज सिंह राठौर ने बताया कि ऐसी गतिविधियां हमारे अंदर छुपी प्रतिभाओं को बाहर निकालती व निखारती है तथा जीवन में आगे बढ़ने के लिए मौका देती है।