जिला कारागार सोलन में प्रथम जुलाई को वीडियो काॅल के माध्यम से बताए जाएंगे कैदियों के अधिकार

जिला कारागार सोलन में प्रथम जुलाई को वीडियो काॅल के माध्यम से बताए जाएंगे कैदियों के अधिकार

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 30-06-2020

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सोलन द्वारा लोगांे को कोविड-19 के दृष्टिगत डिजिटल माध्यम से निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने का शुभारंभ प्रथम जुलाई, 2020 को जिला कारागार सोलन से किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां जिला विधिक एवं सेवाएं प्राधिकरण की सचिव गुरमीत कौर ने दी।

गुरमीत कौर ने कहा कि प्रथम जुलाई, 2020 को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा वीडियो काॅल के माध्यम से जिला कारागार सोलन के कैदियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह वीडियो काॅल कारागार अधीक्षक के मोबाइल पर की जाएगी।

इस वीडियो काॅल के माध्यम से कैदी जहां अपने अधिकारों के प्रति पूर्ण जानकारी प्राप्त कर पाएंगे वहीं वे इससे लाभान्वित भी हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा वर्तमान समय में लोगों को दूरभाष के माध्यम से निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं।

गुरमीत कौर ने कहा कि लोग निःशुल्क कानूनी सहायता का लाभ उठाने के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सोलन तथा उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति कण्डाघाट, सोलन, कसौली, अर्की तथा नालागढ़ में हेल्पलाइन नम्बर पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक किसी भी कार्यदिवस पर सम्पर्क कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इन हेल्पलाइन नंबरों का लाभ उठाने के लिए सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सोलन से दूरभाष नंबर 01792-220713 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति सोलन के अध्यक्ष से हेल्पलाईन नंबर 01792-220553, उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति अर्की के अध्यक्ष से हेल्पलाईन नंबर 01796-220619, उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति कंडाघाट के अध्यक्ष से हेल्पलाइन नंबर 01792-256256 पर, उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति नालागढ़ के अध्यक्ष से हेल्पलाईन नंबर 01795-221197 तथा उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति कसौली के अध्यक्ष से हेल्पलाइन नंबर 01792-273711 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

गुरमीत कौर ने कहा कि इन हेल्पलाइन नम्बरों पर समस्या की जानकारी मिलने के उपरांत विधिक सेवाएं प्राधिकरण की टीम शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान करने का प्रयास करेगी।