जिला परिषद और चेयरमेंन पर रहेगा भाजपा का कब्जा : ऊर्जा मंत्री
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 24-01-2021
पांवटा साहिब के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में ऊर्जा मंत्री ने कहा की 36 पंचायतों में से 22 प्रधान व 40 बीडीसी में से 27 भाजपा समर्थित जीते हुए हैं। जिसमें जिला परिषद और चेयरमेंन पर भाजपा का ही कब्जा रहेगा ।
यह दावा ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने किया ।चौधरी सुखराम का कहना है कि निकाय चुनाव में जनता ने उनका भरपूर साथ दिया हैं।
जिसकी बदौलत उपमंडल पांवटा साहिब की 36 पंचायतों में से 22 प्रधान भाजपा के है। जबकि 4 निर्दलीय जीते हैं। ऐसे में कांग्रेस की दयनीय स्थिति का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
ऊर्जा मंत्री ने सीधे कांग्रेस के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेता पूरी तरह बौखला गए हैं। जिस कारण अनावश्यक बयानबाजी देकर पांवटा के विकास में रोड़ा अटकाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि पांवटा बीडीसी की 40 मे से 27 बीडीसी सदस्य उनके जीते है। जिसके चलते शीघ्र भाजपा समर्थित बीडीसी चैयरमैन चुना जाना है। जिसे संघटन बैठक बाद सहमति देगा।
उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव निपटाने के लिए प्रशासन व मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लेने वाली जनता का धन्यवाद व्यक्त किया हैं।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, पुरुवाला बीडीसी से जीते भाजपा महामंत्री हितेंदर कुमार, पवन चौधरी आदि उपस्थित रहे।