जिला में खनन माफिया बेलगाम , खड्डों के सीने छलनी कर रही  जेसीबी-पॉकलेन मशीने 

जिला काँगड़ा के जवाली के अधीन आने वाली खड्डों में खनन माफिया बेलगाम है, लेकिन सरकार, प्रशासन, खनन विभाग व पुलिस मूकदर्शक बने हुए हैं

जिला में खनन माफिया बेलगाम , खड्डों के सीने छलनी कर रही  जेसीबी-पॉकलेन मशीने 
 

यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा  07-07-2022

 

जिला काँगड़ा के जवाली के अधीन आने वाली खड्डों में खनन माफिया बेलगाम है, लेकिन सरकार, प्रशासन, खनन विभाग व पुलिस मूकदर्शक बने हुए हैं। खनन माफिया ने जेसीबी व पोकलेन से खड्डों के सीने पर गहरे जख्म डाल दिए हैं। 
 
 
सुबह चार बजे ही क्रशरों की जेसीबी व पोकलेन खनन करने शुरू हो जाती हैं तथा देर रात तक बदस्तूर खनन करने में जुटी रहती हैं। खनन माफिया ने लोगों की बेशकीमती उपजाऊ जमीनों को भी कुरेदना भी शुरू कर दिया है। 
 
 
खड्डों में चार से पांच फीट तक के गहरे गड्ढे खोद दिए गए हैं, जिस कारण पानी का स्तर भी काफी नीचे चला जा रहा है।
 
इस बारे में जिलाधीश कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने कहा कि एसडीएम सहित पुलिस को क्रशर मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। खनन माफिया पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।