जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने पौधरोपण कार्यक्रम किया आयोजित

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने पौधरोपण कार्यक्रम किया आयोजित

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   31-08-2020

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सेवाएं सोलन द्वारा जिला में हरित आवरण बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न ग्राम पंचायतों में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 

इसी कड़ी में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश भूपेश शर्मा की अध्यक्षता में जिला के 03 वन प्रभागों सोलन, नालागढ़ तथा कुनिहार की 13 ग्राम पंचायतों में पौधरोपण किया गया। यह जानकारी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव गुरमीत कौर ने दी।

गुरमीत कौर ने कहा कि सोलन वन प्रभाग के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिरीनगर, झाझा, चामत भड़ेच, सलोगड़ा, जाबली, कुनिहार वन प्रभाग के तहत ग्राम पंचायत बातल, देवरा, पलोग तथा नालागढ़ वन प्रभाग में ग्राम पंचायत सांई चरोग, मित्तियां, दिग्गल, नंदपुर तथा सौड़ी में पौध रोपण किया गया। 

इन ग्राम पंचायतों में महिला मण्डलों व स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित कर 816 पौधे रोपित किए गए। उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों से आह्वान किया। 

उन्होंने लोगों को बताया कि अपने आसपास के वनों में अधिक से अधिक जंगली फलदार पौधे रोपित करें ताकि जंगली जानवर वनों तक सीमित रहें और फसलों को नुकसान न पहुंचाएं। उन्होंने स्थानीय लोगों से ऐसे अभियानों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। 

उन्होंने कहा कि पौधरोपण कार्यक्रमों में सुरक्षित सामाजिक दूरी का भी विशेष रूप से पालन किया गया। पौध रोपण कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम पंचायतों के सदस्य व स्थानीय लोगों ने भाग लिया।