जिला स्तरीय कला उत्सव में 200 से अधिक बच्चों ने लिया भाग, प्रतिभागी छात्रों ने 9 विधाओं में दिखाई प्रतिभा

जिला स्तरीय कला उत्सव में 200 से अधिक बच्चों ने लिया भाग, प्रतिभागी छात्रों ने 9 विधाओं में दिखाई प्रतिभा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 06-12-2020

जिला स्तरीय कला उत्सव 2020 का दो दिवसीय कार्यक्रम डॉईट नाहन में आज दिनाँक 06 दिसंबर को संपन्न हुआ। इसमे जिला सिरमौर के नवीं से बारहवीं कक्षा के 14 शिक्षा खंडों के छात्रों ने संगीत गायन शास्त्रीय एवं पारंपरिक, संगीत वादन शास्त्रीय एवं पारंपरिक, नृत्य एकल शास्त्रीय एवं लोक नृत्य, दृश्य कला द्वि आयामी-त्रि आयामी और स्थानीय खिलौने एवं खेल आदि नौ  विधाओं में अपनी अपनी प्रस्तुति  के लिए ऑनलाइन माध्यम द्वारा भाग लिया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉईट प्रधानाचार्य ऋषि पाल शर्मा ने किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मुनीश शर्मा ने बताया कि छात्रों की इन विभिन्न विधाओं का मूल्याँकन डॉईट नाहन में निर्णायक मण्डल द्वारा किया गया। निर्णायक मण्डल में अपर्णा गोयल सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, डॉ. गायत्री ठाकुर संगीत अध्यापक करियर अकैडमी नाहन, डॉ. मुनीश शर्मा, डॉ. आईड़ी राही, प्रताप पराशर, ओंकार शर्मा,  अश्वनी ठाकुर, अरविंद कौर नृत्य कला विशेषज्ञ , दीपिका एवं  सचिन चौहान ने भाग लिया।

 संगीत गायन शास्त्रीय में हिमांशी ठाकुर रा कन्या विद्यालय नाहन ने एवं मोगिनँद के गगन दीप ने प्रथम और कैरियर अकादमी नाहन के स्नेहिल धारीवाल एवं ललित बिरला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

लोक संगीत गायन पारंपरिक में मधुमिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संगीत वादन पारंपरिक में मुकेश चौहान रावमावि सुरला ने प्रथम एवं उमेश कुमार शिक्षा खंड शिलाई ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य में अंकिता शिलाई एवं टटियना के छात्र  पंकज प्रथम और अनीशा टटियाना की छात्रा प्रथम एवं शिलाई की छात्र अर्नब ने  द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

दृश्य कला द्वि आयामी में आकाश घोतानी अरिहन्त स्कूल नाहन एवं नवीशा शर्मा ड़ीएवी नाहन ने प्रथम और राहुल ठाकुर   और मिताली नारंग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। त्रिआयामी  में अर्नब शिलाई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्थानीय खिलौने एवं खेल में अरुण एवं ऋतु वर्मा  शिलाई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह सभी चयनित छात्र  राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला परियोजना अधिकारी ऋषि पाल शर्मा ने सभी चयनित प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं