जिला सिरमौर में आगामी आदेशो तक लगा कर्फ्यू : डॉ परूथी

जिला सिरमौर में आगामी आदेशो तक लगा कर्फ्यू : डॉ परूथी


उपायुक्त की जिला वासियो से अपील नही निकले घर से बाहर, प्रशासन का करें सहयोग

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   24-03-2020

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में कर्फ्यू की घोषणा करने के बाद जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डा0 आर0के0 परूथी ने जिला सिरमौर में सी0आर0पी0सी0 एक्ट 1973 की धारा 144 में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए आज सांय 5 बजे से आगामी आदेशो तक कर्फ्यू लगा दिया है जिसके तहत किसी भी प्रकार की आवाजाही पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगा दिया गया है।

जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डा0 आर0के0 परूथी ने लोगो से अपील की कि कफर््यू के दौरान वह अपने घरो मे रहे ओैर इस महामारी से लडने में प्रशासन का सहयोग करें।

कर्फ्यू के दौरान अस्पताल, केमिस्ट स्टोर, ऑप्टिकल स्टोर और पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस, ऑयल एैजेन्सी, हेैड सेनेटाइजर, साबुन निर्माण इकाईयां,सेनेटाइजर बनाने के लिए एल्कोेहल मास्क उत्पादन ईकाइयां खाद्य प्रसंस्करण इकाईयां व मुर्गीचारा इकाईयां व उनके उत्पादन एवं परिवहन संबंधी कार्य जारी रहेगें।


इस दौरान कानून व्यवस्था को संचालित करने वाले पुलिस,वर्दीधारी सेना के जवान, विधायक,अधिकृत राजनीतिक व्यक्ति,स्वास्थय,अग्निशमन, मीडिया, दूर संचार एवम इंटरनेट विभाग, ट्रेजरी, शहरी निकाय और ग्रामीण विकास, जल शक्ति विभाग, नगर पंचायत, बैंक, एटीएम सर्विस, डाक सेवाओ के कर्मचारी के अलावा उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त तथा उप मण्डलाधिकारी द्वारा अधिकृत लोगों को छूट रहेेगी।