कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्ध्ता का रखा जायेगा पूरा ध्यान - डॉ बिंदल

कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्ध्ता का रखा जायेगा पूरा ध्यान - डॉ बिंदल


यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   24-03-2020



विधायक नाहन निर्वाचन क्षेत्र डॉ राजीव बिंदल ने कहा की कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए आज प्रदेश सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य को मद्देनज़र रखते हुए पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगाने के निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया की इस महामारी से निपटने के लिए यह सख्त कदम उठाया गया है और इसमें आमजन के सहयोग की अति अपेक्षा है ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके।

डॉ बिंदल ने बताया की कर्फ्यू के दौरान किसी भी प्रकार की आवाजाही पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा और किसी को भी घर से बाहर निकलने नहीं दिया जायेगा।

रोज़मर्रा की ज़रूरतों के सामान की दुकानें खुलने की उचित व्यवस्था की जाएगी इसलिए लोगों से अपील है की वह परेशान न हो और कर्फ्यू के दौरान जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।