सात महीने बाद मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर का जनता से सीधा संवाद, भोरंज में करोड़ों की योजनाएं समर्पित 

सात महीने बाद मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर का जनता से सीधा संवाद, भोरंज में करोड़ों की योजनाएं समर्पित 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 02-11-2020

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना संक्रमण से स्‍वस्‍थ होने के बाद फील्‍ड में उतर आए हैं। सीएम सोमवार को भोरंज विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। यहां कई विकास कार्यों के शिलान्यास और उदघाटन किए।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा सात महीने बाद भोरंज से पहला जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं। सीएम ने कहा कोरोना काल के बाद अब जनता को सुनने आया हैं।

भोरंज में नौ उद्घाटन व शिलान्यास किए, 80 करोड़ 60 लाख की योजनाएं पूर्ण हुई हैं। जगदेव चंद ठाकुर,  ईश्वर दास धीमान के कार्यों की सराहना की। सीएम ने कहा पू्र्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का राजनीति में अहम स्थान है। सीएम ने कहा कोरोना से बचने की काफी कोशिश की।

लेकिन फिर भी चपेट में आ गया। मंत्री भी संक्रमण की चपेट आए हैं, इसलिए सावधानी पूर्वक काम करना है और सभी नियमों का पालन करें। सीएम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कोरोना पर बड़ी राजनीति की है और हर बात का विपक्ष विरोध करता रहा।

इस मौके पर जलशक्‍त‍ि मंत्री महेंद्र सिंह, उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग, विधायक नरेंद्र ठाकुर, भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी सहित अन्‍य नेता मौजूद रहे। 

सीएम सुबह 11 बजे हेलिकाप्टर के माध्यम से कंजयाण पहुंचे। राजकीय महाविद्यालय कंजयाण के परिसर में एक साथ कई विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास किए।

कंजयाण में जयराम ठाकुर जल जीवन मिशन के तहत लगवाल्ती-बमसन उठाऊ पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन कार्य, मालियां-सधरियाण उठाऊ पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन कार्य और उठाऊ पेयजल योजना अमरोह का शिलान्यास किया।

समलाह से दसमल वाया टोहू सडक, मतलाणा से बुहाणा सडक, टिक्कर खातरियां-दिम्मी सडक और चैंथ खड्ड पर बनने वाले पुल का शिलान्यास भी किया। इनके अलावा मुख्यमंत्री ने बस स्टैंड भोरंज की आधारशिला भी रखी। आइटीआइ भोरंज के अनुसूचित जाति छात्रावास का उद्घाटन भी किया।