जिला सिरमौर में मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि , फसलों को नुकसान
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 30 April 2020
जिला सिरमौर में सुबह अच्छी धूप खिली रही मगर दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली व जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।
ओलावृष्टि से जहां किसानों बागबानों को अपनी नगदी फसलों को लेकर चिंताएं सता रही है। वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया।
बताते चले क्षेत्र में हो रही हर रोज बारिश से नगदी फसलों को व्यापक असर देखने को मिल रहा हैं। वहीं बागबानों के फलदार पौधों में ओलावृष्टि से नुकसान हुआ हैं।
जिससे बागबान परेशानी में आ गए हैं। आजकल क्षेत्र में आड़ू खुमानी, सेब के बगीचों में छोटे छोटे फल लगने शुरू हो गए है गुरुवार को हुई ओलावृष्टि से 20 से 30 फीसदी फल झड़ गए हैं।
वही जिला के मध्यम मैदानी इलाकों में भी भरी ओलावृष्टि हुई , जिससे गेहूं की फसल को भरी नुकसान हुआ है