जलमग्न हुआ श्मशान घाट , चिता को मुखाग्नि देकर छतों पर एकत्रित हो गए ग्रामीण

विधानसभा क्षेत्र ऊना के तहत गांव चड़तगढ़ के ग्रामीणों को उस समय मुसीबतों का सामना करना पड़ा जब वे गांव के ही एक व्यक्ति की मौत के बाद संस्कार के लिए खानपुर हनुमान मंदिर के पास श्मशानघाट गए हुए

जलमग्न हुआ श्मशान घाट , चिता को मुखाग्नि देकर छतों पर एकत्रित हो गए ग्रामीण

 

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  06-07-2023
 
विधानसभा क्षेत्र ऊना के तहत गांव चड़तगढ़ के ग्रामीणों को उस समय मुसीबतों का सामना करना पड़ा जब वे गांव के ही एक व्यक्ति की मौत के बाद संस्कार के लिए खानपुर हनुमान मंदिर के पास श्मशानघाट गए हुए थे। ग्रामीणों ने स्थानीय रस्मो के बाद शव को अग्नि के हवाले किया और इसी दौरान बारिश शुरू हो गई और बाढ़ का पानी श्मशानघाट में घुस आया। 
 
 
इस दौरान दर्जनों लोग श्मशान घाट में फंस गए और चिता की लकड़ियां भी उसकी चपेट में आ गईं। ग्रामीणों सुभाष थिंड , अशोक भट्टी , तेलू राम पठवारी , मास्टर बिहारी लाल , सतपाल थिंड , बलबीर भट्टी व जिपू थिंड ने कहा कि यहां हमेशा बरसाती पानी घुस जाता है जिसके चलते यहां आना और जाना मुश्किल हो जाता है। 
 
 
इस संबंध में कई बार लिखित तौर पर आग्रह किया गया है , बावजूद इसके इस समस्या का हल नहीं हो पाया है। जानकारी के मुताबिक चड़तगढ़ के ग्रामीण सुखराम सिंह का देहांत हो गया और उसके बाद उनके अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीण व रिश्तेदार श्मशान घाट पहुंचे और यहां वे सब बाढ़ के पानी में फंस गए। इस दौरान छतों पर सब एकत्रित हो गए और बाढ़ के पानी का स्तर कम होने का इंतजार करने लगे।