सिरमौर में आज फिर आये पांच पॉजिटिव , प्रदेश में आज आये 15 नए मामले, बढ़कर आंकड़ा हुआ 1435
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-07-2020
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 15 नए मामले आए हैं। कांगड़ा जिले में पांच,सिरमौर में 5 ,शिमला दो, मंडी-शिमला और हमीरपुर में एक-एक मामला आया है। मंडी जिले के सराज में बिहार निवासी कोरोना पॉजिटिव निकला है।
संक्रमित एक सप्ताह पहले सराज के च्यूनी गांव पहुंचा था। उधर, कांगड़ा जिले में चार पॉजिटिव केस आए हैं। थुरल के नौण के नौ जुलाई को चंडीगढ़ से लौटी महिला, उसकी मां और भाई पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ और धर्मशाला शिफ्ट किया जा रहा है।
13 जुलाई को छत्तीसगढ़ से लौटे हरोट जयसिंहपुर का अर्धसैनिक बल का जवान भी पॉजिटिव पाया गया है। जम्मू से लौटा बरंडा नूरपुर निवासी 30 वर्षीय सेना का जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित को एमएच पठानकोट में स्थानांतरित किया जा रहा है।
हमीरपुर जिले में दिल का ऑपरेशन करवाकर चंडीगढ़ से लौटा 69 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित उपमंडल बड़सर के तहत पंगा का रहने वाला है। सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने मामले की पुष्टि की है। जिला कुल्लू के बाह्य सराज निरमंड के नित्थर में शनिवार को एक 24 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव आया है।
युवक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है और वह आठ जुलाई को आया था। यहां पहुंचने पर उसे प्रशासन ने संस्थागत क्वारंटीन किया था। आईजीएमसी शिमला से शनिवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में वह स्थानीय व्यक्तियों के संपर्क में नहीं आया है।
युवक उत्तर उत्तर प्रदेश से एक गाड़ी में आया था और उसके साथ तीन अन्य लोग भी शामिल थे, जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और ये सभी क्वारंटीन में हैं। इसके बावजूद प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर पूरे क्षेत्र को साल कर दिया है।
डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि अब कोरोना के सक्रिय मामले 13 हो गए हैं। शिमला जिले में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। आईजीएमसी में दाखिल 62 वर्षीय कैंसर रोगी और मतियाना के संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाली 20 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
दोनों पॉजिटिव मरीजों को मशोबरा स्थित कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला शिमला डॉ. सुरेखा चौपड़ा ने इसकी पुष्टि की है। हमीरपुर का रहने वाला 62 वर्षीय मरीज शनिवार दोपहर को आईजीएमसी में उपचार के लिए आया था। मरीज कैंसर रोगी है और चंडीगढ़ से इसका उपचार चला है। यह 11 जुलाई को हमीरपुर लौटा है।
शनिवार को सिरमौर में कोरोना के पांच नए मामले आये है। शनिवार को इसे आईजीएमसी के कोरोना वार्ड में दाखिल किया गया और सैंपल लिए।
इसकी शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दूसरी ओर कजाकिस्तान से लौटी 20 वर्षीय युवती भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसे शिलारू में संस्थागत क्वारंटाइन किया था। अब दोनों कोरोना संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर मशोबरा शिफ्ट किया जा रहा है।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1435 पहुंच गया है। 388 सक्रिय मामले हैं। अब तक 1021 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। आज अब तक 10 मरीज ठीक हो गए हैं। राज्य में नौ मरीजों की मौत हुई है और 15 राज्य के बाहर चले गए हैं।