जेसी जुनेजा अस्पताल कोविड डेडीकेटेड केयर सेंटर का ऊर्जा मंत्री ने किया शुभारंभ 

जेसी जुनेजा अस्पताल कोविड डेडीकेटेड केयर सेंटर का ऊर्जा मंत्री ने किया शुभारंभ 

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब   09-05-2021

प्रदेश भर में संक्रमण के आकंड़े सातवें आसमान पर हैं। वहीं पांवटा साहिब में भी यह आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। जिसके मद्देनजर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने जेसी जुनेजा अस्पताल सूरजपुर में कोविड मरीज़ों के लिये बने ऑक्सिजन युक्त 40 बिस्तरों वाले वार्ड का शुभारम्भ किया।

एक कोविड सेंटर सिविल अस्पताल पांवटा साहिब को भी बनाया गया है ,लेकिनअब नागरिक हॉस्पिटल पाँवटा साहिब के साथ साथ इस अस्पताल का लाभ भी आमजन को मिलेगा।

नागरिक अस्पताल सिविल में 50 बिस्तर व जुनेजा अस्पताल  में 40 बिस्तरों के साथ अब 90 बिस्तरो की सुविधा हो गई है। वहीं इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री चोधरी सुखराम  ने कोविड वार्ड का निरीक्षण भी किया।

उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की सरकार की मदद के लिए तारीफ़ भी की है । उधर इस शुभ अवसर पर एसडीएम विवेक महाजन,डीएसपी पांवटा बीरब बहादुर, जेसी जुनेजा अस्पताल के डायरेक्टर त्यागी, सतीश गोयल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत चौधरी, नर्स व डॉक्टर मौजूद रहे।