टी-20 विश्व कप में ढाई वर्ष बाद फिर आमने-सामने होंगेभारत-पाकिस्तान, एक ही ग्रुप में मिली जगह

टी-20 विश्व कप में ढाई वर्ष बाद फिर आमने-सामने होंगेभारत-पाकिस्तान, एक ही ग्रुप में मिली जगह

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली   16-07-2021

टी -20 विश्व कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिलेगी, क्योंकि सुपर-12 स्टेज में दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में जगह मिली है। ये दोनों टीमें ग्रुप-दो में हैं।

इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें भी हैं। वहीं, सुपर-12 के ग्रुप-एक में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज को रखा गया है। हर ग्रुप में छह-छह टीमें होंगी।

ग्रुप की अन्य टीमों का फैसला विश्व कप के क्वालिफायर राउंड के नतीजों से तय होगा। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण टी-20 विश्व कप 2021 का आयोजन भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात ( यूएई ) और ओमान में किया जाएगा।

टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी जबकि फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा। 16 टीमों का टूर्नामेंट यूएई के तीन शहरों ( दुबई, शारजाह और अबुधाबी ) और ओमान में खेला जाएगा।