नीलाम हुए क्रिकेटर : सबसे महंगे 15 करोड़ में बिके काइल जैमीसन 

नीलाम हुए क्रिकेटर : सबसे महंगे 15 करोड़ में बिके काइल जैमीसन 
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 18-02-2021
 
6 फीट 8 इंच लंबे कीवी पेसर काइल जैमीसन ने अपनी बेस प्राइस 75 लाख रखी थी। गेंद के साथ-साथ बल्ला चलाने की भी काबिलियत रखने वाले इस खिलाड़ी को 15 करोड़ में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा। पंजाब किंग्स ने जैमीसन को लेने में पूरी ताकत लगी दी, लेकिन असफल रहे।
 
महज चार टी-20 इंटरनेशनल के अनुभव वाले इस खिलाड़ी को आंद्रे रसेल का विकल्प माना जा रहा था।भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनके बेस प्राइस 50 लाख में खरीदा।  हॉल में सभी ने तालियों से इस फैसले को स्वागत किया।
 
किसी दूसरी टीम ने उन्हें लेेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। उसके बाद 24 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर रिले मेरेडिथ आठ करोड़ में नीलाम हुए। अनिल कुंबले सरीखे अनुभवी क्रिकेट दिग्गज ने कुछ सोच समझकर ही उनपर निवेश किया होगा। 40 लाख के बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी ने बिग बैश लीग में होबार्ट हरीकेंस के लिए कमाल किया था।
 
गौतम सबसे महंगे भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी बने। 20 लाख बेस प्राइस था। 9 करोड़ 25 लाख में सीएसके ने खरीदा। केकेआर  चेन्नई और हैदराबाद के बीच टक्कर थी। फुल टाइम ऑफ स्पिनर बल्लेबाजी के लिए भी पहचाने जाते हैं।