टोक्यो में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले हिमाचल के बॉक्सर आशीष चौधरी मोदी से होंगे रूबरू
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 12-07-2021
'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बॉक्सर आशीष चौधरी से रूबरू होंगे। आशीष इन दिनों अभ्यास के लिए इटली में हैं। वहीं से वह प्रधानमंत्री से वर्चुअल बात करेंगे।
प्रधानमंत्री आशीष से उनके खेल और ओलंपिक की तैयारियों के बारे में जानेंगे। प्रधानमंत्री से बातचीत को लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण के बिलासपुर साई खेल छात्रावास के प्रभारी विजय नेगी ने आशीष के सुंदरनगर स्थित परिवार से मुलाकात की और प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के दौरान गांव में लाइव प्रसारण को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। प्र
धानमंत्री देश के कुल 15 ओलंपिक खिलाड़ियों से बात करेंगे।आशीष की माता सुनीता देवी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि आशीष के साथ ओलंपिक में उनके खेल को लेकर प्रधानमंत्री मोदी बात करेंगे।
उन्हें पूरा विश्वास है कि वह पदक जीतकर देश और प्रदेश के साथ अपने पिता के ओलंपिक मेडल के सपने को साकार करेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से बातचीत के कार्यक्रम को दिखाने के लिए उनके गांव में बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाई जाएगी, ताकि इस ऐतिहासिक पल को परिवार और गांव के अन्य लोग भी देख सकें। आशीष के बड़े भाई सुरेश ने बताया कि परिवार में खुशी का माहौल है।