हिमाचल में खनन माफिया के खिलाफ अब बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में पुलिस
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-07-2021
राज्य में खनन माफिया के खिलाफ अब पुलिस बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। पुलिस ने एक व्यापक रणनीति बड़े मगरमच्छों पर हाथ डालने की बनाई है। जिसके लिए राज्य पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। पुलिस अपनी रणनीति के तहत सर्च आपरेशन शुरू करेगी।
इसके साथ ही अवैध खनन को लेकर संवदेनशील माने जाने वाले क्षेत्रों में मोबाइल डाटा का विश्लेेषण भी किया जाएगा। साथ ही जिला स्तर पर एक सशक्त खुफिया तंत्र विकसित किया जाएगा, ताकि सूचनाओं के आधार पर समय रहते कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा सके।
जारी एडवाइजरी के तहत विभाग ने पड़ोसी राज्यों के साथ बेहतर संपर्क बनाए रखने के भी निर्देश दिए है, ताकि समय-समय पर खुफिया जानकारी सांझा की जा सके।
अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए वाहनों की आवाजाही का अध्ययन करने को लेकर विशेष स्थानों पर सीसीटीवी लगाए जा सकते हैं और ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि सर्च आपरेशन के दौरान पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। ऐसे में सुनिश्चित करना होगा कि पुलिस कर्मियों के पास हथियार हो तथा वे उनका उपयोग करने के लिए भी प्रशिक्षित हो। उन्हें आपरेशन के लिए सभी तरह के सुरक्षा कवच भी उपलब्ध करवाने होंगे।
खनन माफिया रात के समय अधिक सक्रिय होता है, ऐसे में ये भी सुनिश्चित किया जाएगा कि उनके पास पर्याप्त लैशलाइट और नाइट विजन डिवाइस हों। इसके साथ ही मोबाइल फोन डाटा का विश्लेषण भी किया जाएगा।
एडवाइजरी के मुताबिक खनन गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिला स्तर पर टीमों को गठन किया जाएगा। टीम राजपत्रित अधिकारी की अध्यक्षता में गठित होगी। इसके साथ ही टीम पूरी योजना और सूचना के आधार पर आपरेशन की प्रकिया अमल में लाएगी।
आपरेशन के दौरान कर्मी बार्डी वार्न कैमरे का उपयोग करेंगे और पूरा आपरेशन गोपनीय होगा। अवैध खनन को रोकने के लिए 39 विभागों के अधिकारियों को भी शक्तियां दी गई हंै। मगर अभी तक नकेल नहीं कसी जा सकी। अब पुलिस की यह मुहिम क्या रंग दिखाती है, ये देखना होगा।