टैंकर में छिपकर चंबा पहुंच गया व्यक्ति, पुलिस ने दर्ज किया केस

टैंकर में छिपकर चंबा पहुंच गया व्यक्ति, पुलिस ने दर्ज किया केस

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 20 April 2020

पेट्रोल टैंकर में प्रशासन की अनुमति के बिना बाहरी व्यक्ति को हिमाचल के चंबा लाने को लेकर पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
< br /> पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र सिंह पुत्र जरनैल सिंह, निवासी वाद साहब, डाकघर सरना, जिला पठानकोट तेल का टैंकर लेकर चंबा की तरफ जा रहा था।

पुलिस चैक पोस्ट बैरियर कटोरी बंगला में जब उसे पूछताछ के लिए रोका गया तो उसके साथ ट्रक में सुनील कुमार पुत्र मान सिंह, निवासी गरूण, डाकघर डियूर भी मौजूद था।

इसे चालक प्रशासन की अनुमति के बिना जिला के बाहर से लेकर आया था। इस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रशासन और पुलिस की ओर से बिना अनुमति बाहर से आने वाले लोगों पर पहले ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है।

इसकी अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका ने बताया कि टैंकर चालक और उसके साथ आए व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।