टेट की मान्यता आजीवन करना सरकार का सराहनीय कदम : शिक्षक महासंघ
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-08-2021
हिमाचल प्रदेश में टेट की परीक्षा आजीवन करने के फैसले का शिक्षक महासंघ ने स्वागत किया है। इस संबंध में शिक्षक महासंघ के उपाध्यक्ष डॉ. मामराज पुंडीर ने कहा कि टेट पास की मान्यता पहली 7 वर्ष रखी गई थी। लेकिन इस अवधि के दौरान नौकरी लेने में असमर्थ रहने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा टेट की परीक्षा से गुजरना पड़ता था।
ऐसी स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा टेट पास की मान्यता पहले ही आजीवन कर दी गई है। इसी तर्ज पर शिक्षक महासंघ के प्रांतीय अधिवेशन में टेट पास की मान्यता आजीवन करने की मांग 19 सूत्रीय मांग पत्र में शामिल गई थी। जिसे सरकार द्वारा पूरा कर दिया गया है।
राज्य कार्यकारिणी में अखिल भारतीय संयुक्त मंत्री पवन मिश्रा, प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार,राज्य महामंत्री विनोद सूद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयशंकर, अतिरिक्त महामंत्री सुधीर गौतम कोषाध्यक्ष तीर्थ आनंद शर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी दर्शन लाल भीष्म शर्मा अशोक कुमार रवि दत्त शर्मा यशपाल राजेंद्र कृष्ण यशवंत शर्मा विशाल ठाकुर शिवम ठाकुर हेमराज सोलन के प्रधान नरेंद्र कपिला जिला मंडी के प्रधान भगत चंदेल जिला कुल्लू से चतर सिंह कांगड़ा से जोगिंदर शर्मा किन्नौर से बलवीर नेगी महिला उपाध्यक्ष ललिता वर्मा शिमला से भगतराम सिरमौर से विजय कवर ऊना से सुशील मल्होत्रा बिलासपुर से ललित मोहन चंबा से बलदेव मिन्हास हमीरपुर से नरेश कुमार ,शशि शर्मा ,प्रकाश कौशल ने सामूहिक रूप से सरकार का धन्यवाद किया ।