सिरमौर में 5 दिनों में 1 लाख 31 हजार लोगों को लगेंगी वैक्सीन : सीएमओ
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 11-08-2021
सिरमौर जिला में 5 दिनों के भीतर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 लाख 31 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। सरकार के आदेशों के बाद जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन संख्या बढ़ाने के लिए विशेष योजना तैयार की गई।
गौर हो कि सरकार ने हिमाचल प्रदेश में 15 अगस्त से पहले 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी लाई है।
मीडिया से बात करते हुए जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव सहगल ने बताया कि जिला में 1 लाख 31 हजार लोग ऐसे हैं जिनका भी अभी तक वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने 15 अगस्त तक सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके मद्देनजर सिरमौर जिला में विभाग द्वारा 100 टीमें बनाई गई है जो जो अलग-अलग क्षेत्रों में वैक्सीनेशन का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा विभाग द्वारा 15 अगस्त से पहले 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जाएगा।