फोरलेन के पांचवें पैकेज मटौर से ज्वालामुखी के तहत बनेंगे तीन नए बाईपास
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 04-02-2021
बहुप्रतीक्षित फोरलेन के पांचवें पैकेज मटौर से ज्वालामुखी के तहत तीन नए बाईपास बनेंगे। कांगड़ा, दौलतपुर और ज्वालामुखी कस्बा में तीन नए बाईपास का निर्माण किया जाएगा। मुख्य बाजार और रिहायशी मकानों को होने वाला नुकसान कम करने के लिए एनएचएआई ने यह निर्णय लिया है।
साथ ही मटौर से ज्वालामुखी तक 36 किलोमीटर लंबे इस फोरलेन के तहत 11 नए पुल भी बनेंगे। इनमें 30 मीटर से अधिक लंबाई के छह बड़े पुलों के साथ 5 छोटे पुलों का निर्माण शामिल है।
भारतीय राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण ने कांगड़ा के समेला में सालों पुरानी सुरंग के समीप पहाड़ी से नई सुरंग निकालने का निर्णय भी हाल ही में लिया है। यह सुरंग बिजली और मोबाइल सिग्नल समेत तमाम सुरक्षा इंतजामों से लेस होगी।
एनएचएआई ने शिमला से मटौर तक फोरलेन को पांच पैकेज में बांटा है। सर्वप्रथम पांचवें पैकेज मटौर से ज्वालामुखी का निर्माण शुरू होगा। पांचवें पैकेज में फोरलेन के लिए भूमि अधिग्रहण का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य कुछ दिन में पूरा हो जाएगा।
इसके लिए एसडीएम कांगड़ा, एसडीएम ज्वालामुखी और एसडीएम देहरा को निर्देश दिए गए हैं। एनएचएआई ने पांचवें पैकेज के निर्माण के लिए टेंडर भी आमंत्रित किए हैं।
मंत्रालय शीघ्र टेंडर अवार्ड करने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू करेगा। माना जा रहा है कि मार्च तक फोरलेन के पांचवें पैकेज का कार्य शुरू हो जाएगा।
उधर, एनएचएआई के परियोजना निदेशक योगेश राउत ने कहा कि पांचवें पैकेज में तीन नए बाईपास और 11 पुलों का निर्माण किया जाएगा। मटौर से ज्वालामुखी तक टेंडर कॉल कर लिया गया है, शीघ्र मंत्रालय टेंडर अवार्ड करने के बाद कार्य शुरू कर देगा।